
न्यूयार्क : अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार दर्ज किया गया है। तकनीकी शेयरों में रिकवरी से नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स अंक तक संभले हैं। वहीं 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 2.93 फीसदी पर बरकरार है। इसके अलावा बाजार ट्रेड वॉर की आशंका से भी ग्रस्त है।
अमेरिका चीन के 267 अरब डॉलर के उत्पादों पर नई ड्यूटी लगा सकता है। अमेरिका ने चीन पर नई ड्यूटी लगाने की बात कही थी। अमेरिका 200 अरब डॉलर के चीनी प्रोडक्ट पर पहले से ड्यूटी लगाने की तैयारी में है। साथ ही अमेरिका-कनाडा में अब तक नया व्यापार समझौता नहीं हुआ है। अमेरिका-जापान के बीच व्यापार पर बातचीत जारी है।
सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 60 अंक करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,857 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 22 अंक करीब 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 7,924.2 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.5 अंक तकरीबन 0.2 फीसदी ऊपर आकर 2,877 के स्तर पर बंद हुआ है।