तहलका टुडे टीम
दरियाबाद:फैजाबाद मंडल में अपना भौकाल रखकर सभी पार्टियों की नाक में दम करने वाली अखिल भारतीय कल्याण पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कराने का शरफ पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के बेहतरीन अखलाक के करिश्माई व्यक्तित्व की वजह से मुतास्सिर होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत सिंह चौहान ने करवा दिया, इस पार्टी की फैजाबाद मंडल की हर विधानसभा अच्छी पकड़ बताई जाती है।
मालूम हो उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता 270 विधानसभा दरियाबाद के विधायक उम्मीदवार अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए जगत सिंह चौहान ने बताया बगैर किसी के शर्त के समाजवादी में सदस्यता ग्रहण किए है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा बबलू अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव असीर क़िदवाई वरिष्ठ नेता तारिक क़िदवाई जिला सचिव अतुल सिंह यू जनसभा के जिला सचिव विनीत सिंह पूर्व सभासद मुख्तार अहमद प्रदेश महासचिव मोहम्मद नदीम आज गणमान्य लोग उपस्थित रहे।