
पटना । भाजपा ने साफ़ कर दिया है कि केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह को एनडीए में रहना है तो वे अपनी शर्तों पर रहें। रविवार को केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह द्वारा पटना में इफ़्तार का आयोजन किया गया, जहां बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय के अलावा कोई घटक दल का नेता नहीं दिखा।
हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा भी ना नीतीश, ना पासवान और ना ही सुशील मोदी के इफ़्तार में उपस्थित थे। जिस तरह से एनडीए नेताओं ने कुशवाहा की इफ्तार से कन्नी काटी है, उससे साफ़ है कि भाजपा फिलहाल कुशवाह का कोई मान-मनौव्वल नहीं करने वाली। एक भाजपा नेता के अनुसार, अगर कुशवाहा को एनडीए में रहना है तो, वो हमारी शर्तों पर रहे, अन्यथा नीतीश कुमार उनसे कई गुना बड़े नेता हैं।
भाजपा नेताओं का मानना है कि कुशवाहा खुद विधानसभा और लोकसभा चुनाव मोदी लहर में जीते हैं, इसलिए उन्हें अपने राजनीतिक हैसियत का भी ख्याल होना चाहिये। रविवार को हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ़्तार के किए निकले ज़रूर, लेकिन वो अपने पार्टी के नेता ग़ुलाम गोस के घर पर गये। ये अभी साफ़ नहीं कि उन्हें उपेन्द्र कुशवाहा ने निमंत्रण दिया था या नहीं।