तहलका टुडे टीम
लखनऊ ,सरकारी रिकार्ड के अनुसार वक्फ मस्जिद शहदरा-लखनऊ ( वक्फ नं० 1564 बी0) की वक्फ शुदा 27 बीघा 02 बिसवा बहुमूल्य भूमि को “षडयंत्र” करके नाजायज कब्जा करने वालों के खिलाफ एसीएस होम के कड़े निर्देश के बाद भी सरोजनीनगर इलाके के एसडीएम ,एसीपी, इंस्पेक्टर और राजस्व कर्मचारी सरकार के लिए शर्मिंदगी का सबब बन रहे है,
मस्जिद सदरके आसपास बनी दुकानों पर बुलडोजर चलाने की मुहिम से दुखी सेव वक्फ इंडिया मिशन के अलमबरदार भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नकवी ने बीमारी के बाद भी उनके कार्यालय से जारी प्रेस कांफ्रेंस इनविटेशन ने हड़कंप मचा दिया है।
मालूम हो यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर भरष्टचार से लिप्त अधिकारियो की मिलीभगत से बसपा नेता सतीश मिश्रा को कब्जा कराने की मुहिम से गरीबों की दुकानों पर बुलडोजर चलाने से सख्त नाराज़ है,वो पत्रकारों से भ्रष्ट अधिकारियों की हरकतों को उजागर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर कड़े कदम उठाने की अपील करेंगे।l
मालूम हो शिया वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी हसन रजा रिजवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि उपरोक्त विषय का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें अवगत कराना है कि प्रश्नगत वक्फ एवं उसकी सम्पति कार्यालय बोर्ड में पंजीकृत है। मेहंदी मुतवल्ली ने अपने प्रार्थना पत्र बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सूचित किया है कि 7और 9जुलाई को अचानक डा शकुंतला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय निकट मोहान रोड लखनऊ का स्टाफ और उनका ठेकेदार व लेबर आदि नाजायज कब्जा करने हेतु जैसी मशीन लेकर मौके पर मस्जिद की 27 बीघा 02 कि बहुमूल्य नाजायज कब्जा व खुदाई करने का भरसक प्रयास करने लगे। मौके पर मुस्लिम समुदाय एवं स्थानीय गैर मुस्लिम के लोग जोकि मस्जिद शाहदरा से आस्था रखते है, उनके घोर विरोध पर मस्जिद परिसर से भाग गए और फिर बल के साथ न वापिस आने की धमकी दे गए है.
प्रश्नगत वक्फ मस्जिद शहदरा को बहुमूल्य भूमि
पर डा० शकुन्तला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय निकट मोहान रोड, लखनऊ द्वारा नाजायज कब्जा करने के प्रयास को रोके जाने के सम्बन्ध बोर्ड द्वारा पत्र सं0-150 दिनांक 12 मई को भेजा गया था
वही एसीएस होम ने इस पर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को कड़े निर्देश दिए थे,लेकिन नीचे के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से आज फिर सुबह बुलडोजर से मस्जिद के आसपास वक्फ के किरायदारों को प्रताड़ित कर तोड़ फोड़ शुरु कर दी गई,
जिसकी इत्तेला से दुखी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारियो और वक्फ खोरो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीमारी के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेस कांफ्रेंस कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने तत्काल कार्यवाही को रोकने और बसपा नेता सतीश मिश्रा के स्कूल के लोगो और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत पर कार्यवाही की मांग कर दंडित करने की मांग की है।
वही शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से कहा है की शासन प्रशासन से
तालमेल कर वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए कोशिशों में किसी तरह की कमी ना रहने दे।