तहलका टुडे डेस्क
एडीजी प्रशांत कुमार के जोन में ताबड़तोड़ मुठभेड़ का दौर जारी
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ बदमाश लगातार संगीन वारदातों से प्रदेश को दहला रहे हैं। लेकिन प्रदेश के एक जोन की पुलिस ने बदमाशों के होश फाख्ता किए हे हैं। ये जोन है मेरठ जोन, जहां के एडीजी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटरों को अंजाम देकर बदमाशों के दिलो-दिमाग में खौफ भर दिया है। हर दिन हो रहे एनकाउंटर इस बात की तस्दीक कर रहे हैं।
जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। लेकिन प्रदेश का मेरठ जोन अपराधियों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है। और इसका सारा श्रेय जाता है एडीजी जोन प्रशांत कुमार को जिन्होने अपराधियों की लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एडीजी जोन प्रशांत कुमार के निर्देश पर जोन पुलिस ने रिकॉर्ड एनकाउंटरों को अंजाम देकर बदमाशों में खौफ भर दिया है। अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी जोन पुलिस ने आज यानी 27 जून को भी दो मुठभेड़ों को अंजाम देकर 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल
जनपद मुज़्ज़फ़रनगर की रामराज पुलिस टीम की आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रह बदमाशों से दिन दहाड़े मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनो तरफ से फायरिंग हुई। वहीं पुलिस की गोली लगने से शातिर लूटेरा बिटटू पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम शाहपुर घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के कब्जे से 9 मार्च 2019 को थाना फेज 3 नोएडा से लूटी गई स्वीफ्ट कार बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से 2 तमंचे 315 बोर 6 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
गाजियाबाद की थाना विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को दबोचा
गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस की भी गुरूवार दोपहर 2 बजे एक व्यक्ति को गोली मारकर भाग रहे बाईक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 1 बदमाश आरिफ पुत्र मुरसत घायल हो गया। हालांकि घायल बदमाश का 1 अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी कर रही है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़ा बदमाश थाना विजयनगर के मु.अ.सं.- 615/19 धारा 307 IPC में 15 हज़ार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मुठभेड़ में रणदीप गैंग का शार्प शूटर किया गिरफ्तार
27 जून गुरूवार को ही गौतबुद्धनगर जनपद पुलिस ने रणदीप भाटी और अमित कसाना गैंग के एक शार्प शूटर अमन उर्फ माया त्यागी पुत्र धनेश त्यागी निवासी कस्बा व थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को मुठभेड़ के बाद फेस-2 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली अभियुक्त के दोनो पैरों लगी। फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्ताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश पर कई सनसनीखेज आपराधिक मामले पूर्व में दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक रिवाल्वर और एक मोटरसाइकिल यामहा एपजैड बिना नंबर की बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इनामी बदमाश के पास से जो रिवॉल्वर बरामद हुई है वह संभवतः कहीं से लूटी हुई है। यह रिवॉल्वर फैक्ट्री मेड है और इस पर अशोक स्तंभ भी बना है। इसका साथी अमित कसाना 50 हजार का इनामी बदमाश है। वह उसी गैंग का सदस्य है।
नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
वहीं बुधवार को नोएडा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी बदमाश टीटू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी टीटू को सेक्टर 105 के पास से दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी टीटू ने 6 मई 2019 को नोएडा के सेक्टर 46 में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में अनिल और हरिनाथ नाम के युवकों की मौत हो गई थी। वह तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने टीटू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस की माने तो टीटू पहले भी अपहरण जैसे मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में दर्ज हैं। मुजफ्फरनगर के मीरापुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ पंकज त्यागी के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया आदेश बलियान मुजफ्फरनगर व बागपत समेत कई जिलों में हुई हत्या, लूट और डकैती समेत 30 से ज्यादा मामलों में वांछित था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। सोमवार की रात को संभलहेड़ा इलाके में उनकी मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने उसे ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि आदेश बलियान के कब्जे से एक .9 मिमी और .32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई है
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लाख के इनामी को मुठभेड़ में किया ढेर
वहीं सोमवार देर रात को मुजफ्फरनगर पुलिस और एसटीएफ मेरठ ने थाना मीरापुर क्षेत्र के संभलहेड़ा गंगनहर पर कुतुबपुर झाल के पास मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश कुख्यात आदेश को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान उसका दूसरा साथी फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की जा रही है। मरने वाला बदमाश आदेश पुत्र ब्रह्म सिंह भौराखुर्द का रहने वाला था। वह मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत जिले में कई आपराधिक वारदात में शामिल रहा था। उसका भाई हरीश भी कुख्यात बदमाश है और उस पर भी दो लाख रुपए का इनाम है। मरने वाले बदमाश आदेश की काफी समय से मुजफ्फरनगर और बागपत पुलिस को तलाश थी।
पुलिस की गोली से घायल हुआ शान मोहम्मद
मुजफ्फरनगर जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी शान मोहम्मद पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। नई मंडी थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश इमरान निवासी बहसुमा को गिरफ्तार किया है। इमरान भी पुलिस की गोली लगने से घायल है। इमरान के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या व लूट जैसे जघन्य अपराधों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। उधर, थाना खतौली क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए अंतरराज्यीय बदमाश जमालुद्दीन को पकड़ लिया है। जमालुददीन के खिलाफ हत्या, गोवंश के कटान समेत अन्य मामलों में दस मुकदमे दर्ज हैं। उसका भी एक साथी मौके से फरार हा गया है।