शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में तैनात लेखपाल को 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन टीम ने आज रँगे हांथो गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी जलालाबाद संदीप सिंह ने आज यहां बताया कि ग्राम नौगवां निबासी रामशरणपुरी से क्षेत्र का लेखपाल हरिबिलास उसकी पट्टे की जमीन को भूमिधर करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर रामसरनपुरी पांच हज़ार रुपये देने को तैयार हो गया और बाद में इसकी शिकायत एंटीकरप्शन से कर दी जिस पर आज एंटीकरप्शन की टीम बरेली के प्रभारी सुरेंद्र सिंह और मेरठ के प्रभारी वी जे तोमर के नेतृत्व में जलालाबाद पहुची और सुनियोजित तरीके से रामसरनपूरी से लेखपाल को कोला मोड़ के पास बुलवाया और पाउडर लगे पांच हजार रुपये दिलवाये और मौके पर ही लेखपाल हरिबिलास को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए लेखपाल से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।