
तहलका टुडे टीम
लखनऊ-बंदरो की तरह ऊधम मचाने में माहिर कांग्रेस अध्य्क्ष अजय लल्लू और BSP के गद्दार नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मिलीभगत से कांग्रेस की डूबती नैय्या का एहसास कराना प्रवक्ता अब्बास हैदर को पड़ गया महंगा,बौखलाये नसीमुद्दीन ने इस करिश्माई युवा नेता को मीडिया के पैनलिस्ट पद से निलंबित कर अपनी असलियत दिखा कर कांग्रेसियों को आग बबूला कर दिया है।
अब्बास हैदर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा किआज बहुत भारी हृदय से मुझे यह लिखना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दूसरी पार्टियों से आए हुए दलालों की गिरफ्त में है कल उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जिस तरह प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की साठगांठ से मुझे षड्यंत्र रच के पार्टी के पद से निकालने की कोशिश करी वह बहुत ही दुख का विषय है|
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पहले तो शिया समाज के ऊपर टिप्पणी कर नमाज और दूसरी बातों पर टीका टिप्पणी करी फिर उसके बाद अनुचित भाषा का उपयोग किया जिसका मैंने विरोध किया और कहा वह कांग्रेस में सिर्फ समय काट रहे हैं इस पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यह धमकी दी कि वह मीडिया चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अजय कुमार लल्लू जैसे लोग उत्तर प्रदेश कांग्रेस में एक भी व्यक्ति जो अपनी स्वतंत्र आवाज रखता है उसको किसी भी पद पर बर्दाश्त नहीं कर सकते|
यह लोग श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को कमजोर करना चाहते हैं और चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी इनके चमचों से भरी रहे यह लोग प्रतिदिन पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र की हत्या करने के अपराधी हैं| मुझे एक समाचार पत्र से प्राप्त हुआ कि उस बैठक से जब मैं निकल गया तो श्रीमती प्रियंका गांधी के ऊपर नसीमुद्दीन जी द्वारा टिप्पणी की गई कि उनको नसीमुद्दीन जी से सिफारिश करनी पड़ी मुझे मीडिया कमेटी में रखने हेतु जो बहुत अनुचित और पीड़ादायक है
अब्बास हैदर ने यह भी कहा गया कि कुछ वर्ष पहले मैंने नसीमुद्दीन जी से भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने को कहा था और एक भाजपा के बड़े नेता का नाम भी लिया जिनकी मेरी कभी मुलाकात भी नहीं है मैं पूछना चाहता हूं की नसीमुद्दीन जो कि अपने आपको उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा नेता मानते हैं उनसे मुझे इस विषय में बात करने की क्या आवश्यकता पड़ गई यह बात एकदम हास्यप्रद है नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी का कॉल और मीटिंग के रिकॉर्ड करने का पुराना इतिहास है मैं उन से अनुरोध करूंगा कि वह उन अनर्गल आरोपों का साक्षी भी प्रस्तुत करें जो उन्होंने मेरे ऊपर लगाए हैं |मेरे पीठ पीछे मेरे ऊपर फैसला ले लिया गया और मुझे मेरा पक्ष भी जानने का मौका नहीं दिया
क्या अपने सम्मान की रक्षा करना कांग्रेस पार्टी में एक अपराध है?
क्या अगर किसी जाति विशेष पर कोई नेता टिप्पणी करें तो उसकी बात का जवाब सिर्फ इसलिए ना दिया जाए कि वह पूर्व में मंत्री रहा है और बहुत बड़े पद पर हैं? ?
अब्बास हैदर ने प्रियंका गांधी से अनुरोध किया कि ऐसे दोगले लोगों पर कार्यवाही करें और सच्चे कांग्रेसी जो दशकों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं ऐसे लोगों और परिवारों के सम्मान पर आंच ना आने दे यह मौका परस्त लोग हैं कल मौका देख कर किसी और दल में भागने में जरा भी देर नहीं लगाएंगे परंतु सच्चे कांग्रेस के सिपाही ही पार्टी के साथ मजबूती से सदैव खड़े रहेंगे
मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूं परंतु मैं पार्टी के लिए बिना किसी पद के मजबूती से एक सेवक की तरह हमेशा सेवा करता रहूंगा
अगर नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अजय कुमार लल्लू जैसे नेता सोचते हैं कि पार्टी के किसी मजबूत कार्यकर्ता को तिरस्कृत कर वह उसका मनोबल तोड़ देंगे तो वह बिल्कुल अनुचित सोचते हैं अब मैं दुगनी शक्ति के साथ पार्टी के लिए काम करूंगा और ऐसे पार्टी विरोधी लोगों को उनकी असलियत दिखाऊंगा|
–