संस्कारो से ज़िंदगी गुज़रने का सलीका,पिता माता का सम्मान,भाई से और गरीबो से मोहब्बत का जज़्बा,जालिमो को भी ऐसे मुतास्सिर करना कि वो राम राम करने लगे।
हमे खुशी है कि ऐसे मानवता का पैगाम देने वाले श्री राम जी की जन्म स्थली के परिक्रमा इलाके में ईश्वर ने हमे जन्म दिया।
जहाँ हमारे अंदर सेवा सम्मान का जज़्बा जन्म लेने के साथ मिला,
इसी में हमने देखा
“वो चेहरे की हंसी, वो हंस के दर्द छुपाना, वो खिलखिलाना, वो मासूम हाथ”
सच में उनकी दुआएं लाखों में एक हे.
कहते हे वो मासूम और कांपते हाथ उठ तो ना सकें,
लेकिन जब उठें तो दुनिया भर की दुआ दे गए.
आईये हम सब मिलकर किसी गरीब की दिवाली सार्थक करें और रिश्तों की दूरियाँ मिटायें.
एक शायर ने कहा
पटाखों कि दुकान से दूर हाथों में,
कुछ सिक्के गिनते मैंने उसे देखा।
एक गरीब बच्चे कि आखों में,
मैने दिवाली को मरते देखा।
थी चाह उसे भी नए कपडे पहनने की,
पर उन्ही पूराने कपडो को मैने उसे साफ करते देखा।
हम करते है सदा अपने ग़मो कि नुमाईश,
उसे चूप-चाप ग़मो को पीते देखा।
जब मैने कहा, “बच्चे, क्या चहिये तुम्हे”?
तो उसे चुप-चाप मुस्कुरा कर “ना” में सिर हिलाते देखा।
थी वह उम्र बहुत छोटी अभी,
पर उसके अंदर मैने ज़मीर को पलते देखा।
रात को सारे शहर के दीपो कि लौ में,
मैने उसके हँसते, मगर बेबस चेहरें को देखा।
हम तो जीन्दा है अभी शान से यहा,
पर उसे जीते जी शान से मरते देखा।
लोग कहते है, त्योहार होते हैं जिंदगी मे खुशियों के लिए,
तो क्यो मैंने उसे मन ही मन मे घूटते और तरस्ते देखा?
जिस तरह हम अपने घर की सफाई करते हे, स्वच्छता का ध्यान रखते हे,रंग रोगन कर सजाते संवारते है.
ठीक उसी तरह कुछ सफाई रिश्तों के लिए भी कर दीजिये. सारे गिले-शिकवे भुला दे. इस दिपावाली एक-दुसरें को गले लगायें. किसी से माफ़ी मांग ले, तो किसी को माफ़ कर दे. कोई दूर है तो उसे पास बुला ले या उसके पास चले जाएँ.
इस दिपावाली परिवार को साथ लेकर मनाएं.
इस बार कुछ पटाखे, कपडे, मिठाई गरीब यतीम बच्चों को उनके घर पर जाकर दे. उनके साथ दिपावाली मनाएं.
सच में यकीन मानिये जो ख़ुशी उनके चेहरे पर देखने को मिलेगी वो आज तक आपने नहीं देखी होगी.
मेरी आपसे विनम्र अपील हे की इस बार की दिपावाली गरीब बच्चों के साथ मनाएं, गरीब परिवार की मदद करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद ले, रिश्तों की दूरियाँ खत्म करें, सिर्फ भारतीय उत्पाद ख़रीदे.अपने पास पड़ोस की दुकानों से सामान खरीदे।
इस बार गरीबों की मदद करते हुए सेल्फी ले और हमें नीचे दिए गए नंबर पर सेंड करें. हम आपके नाम के साथ इस वेबसाइट पे अपलोड करेंगे. ताकि हमें भी लगेगा की हमारा प्रयास सार्थक रहा और आपको देखकर दुसरे लोग भी उत्साहित होंगे.
“किसी ने कहा था मदद करके देखो ख़ुशी मिलेगी, सच में मदद करके देखा ख़ुशी मिली.”
Mobile Number :9452000001
Email :tahalkatoday@@gmail.com