
गुरुग्राम । सेक्टर 92 स्थित सारे होम्स सोसायटी में 32 वर्षीय एक महिला की हत्या उसके पति ने सोशल मीडिया की वजह से की। पूछताछ के दौरान पति ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर लगी रहती थी। न समय पर खाना बनाती थी और न ही समय पर कोई अन्य काम करती थी। इस वजह से दोनों के बीच नहीं बन रही थी। इस वजह से उसे रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।
गांव नवादा निवासी बलवंत ने शिकायत दी थी कि उनकी बेटी लक्ष्मी की हत्या उनके दामाद हरिओम ने ही गला दबाकर की थी। हत्या बृहस्पतिवार रात की गई थी। शिकायत के आधार पर सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हरिओम को गिरफ्तार कर लिया था।
उसे शनिवार को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान उसने पूरी सच्चाई उगल दी। थाना प्रभारी यशवंत ने बताया कि हरिओम ने बताया कि उसकी पत्नी फेसबुक पर अधिक लगी रहती थी। इस वजह से हरिओम से चिढ़ता था। कई बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ लेकिन पत्नी नहीं मानी। इस वजह से बृहस्पतिवार रात उसने गला दबाकर हत्या कर दी।