 
        नई दिल्ली । डायरेक्ट टू होम सेवा प्रदाता कंपनी प्रथम लिक डी2एच सर्विस ने होम शॉपिग चैनल प्रथम बाजार पेश करने की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आशुतोष बाजपेयी ने कहा कि प्रथम बाजार भारत में टीवी कॉमर्स एवं ऑनलाइन सेगमेंट में चौबीसों घंटे की सेवा वाला और नई पीढ़ी का स्टार्टअप है।
यह वन-स्टॉप शॉप सभी श्रेणियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेस और दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएं तेजी से डिलिवरी, बेहतर गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराकर उनके खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाएगा। ग्राहक मोबाइल, किचन अप्लायंसेस से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान का चयन अपने घर से और ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।
प्रथम बाजार टियर-1, टियर – 2 और टियर – 3 शहरों के ग्राहकों के लिए खरीदारी का बेहद आसान अनुभव मुहैया कराएगा। नया चैनल एक ही प्लेटफॉर्म पर टीवी और ऑनलाइन शॉपिग के बीच संतुलन कायम करेगा जिससे बड़े पैमाने पर बाजार में संभावनाएं तलाशी जा सकेंगी।

 
         
        