नॉटिंगम । भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से ट्रेंटब्रिज में शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले टीम के बल्लेबाजों को अधिक अनुशासन और दृढ़ता दिखाने को कहा है। शास्त्री ने कहा कि मुश्किल हालात की मांग यही है कि हम आत्मविश्वास दिखाए और दृढ़निश्चियी क्रिकेट खेलें। उन्होंने कहा कि इन हालतों में मानसिक मजबूती दिखाते हुए अपने पर भरोसा रखने से ही हम वापसी कर सकते हैं।
पहले भी हमने कई बार यह कर के दिखाया है और इसबार भी यही दिखाना है। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की इस सीरीज के पहले दो मैच जीत कर 2-0 से आगे है। शास्त्री ने कहा, ‘इस सीरीज में अब तक हालात काफी कठिन रहे हैं पर ऐसी ही स्थिति में जज्बा और अनुशासन दिखाने का अवसर भी मिलता है। आपको ऑफ स्टंप के बारे में पता होना चाहिए और काफी गेंदों को छोड़ना होगा। आपको धैर्य और संयम दिखाने के लिए तैयार रहना होगा।’
भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट से पहले फिट होने के बेहद करीब हैं। विराट ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी अभ्यास के बाद स्लिप में कैच अभ्यास भी किया। जसप्रीत बुमरा, रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या को भी मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
भारतीय टीम मैच में सही टीम संयोजन के साथ उतरना चाहेगी और कोच ने माना कि पिछले मैच में अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल करना गलती थी। उन्होंने कहा, ‘स्पिनर का चयन गलत था। पिच के हालात को देखते हुए हमें अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए था। इससे मदद मिलती लेकिन आपको पहले से नहीं पता रहता कि कितनी बारिश होगी, मैच पांचवें दिन तक जाएगा या नहीं जहां दूसरे स्पिनर की जरूरत होती।’
