– सोना 30,660 रुपए प्रति दस ग्राम
– चांदी 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम
नई दिल्ली । परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में रही कमजोरी के बीच स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की हल्की मांग से घरेलू सराफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली
जबकि औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमतों में तेजी दिखाई दी। सोमवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए गिरकर 30,660 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी 50 रुपए मजबूत होकर 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.57 प्रतिशत गिरकर 1,204.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 0.56 प्रतिशत गिरकर 15.19 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसके अलावा, स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग से भी सोने के भाव में गिरावट रही।
वैश्विक असर से स्थानीय सराफे में आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए प्रति इकाई पर ही टिकी रही। वहीं,साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 85 रुपए बढ़कर 38,050 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1,000 रुपए गिरकर क्रमश: 73,000 रुपए और 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बोला गया।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि तुर्की में वित्तीय संकट के बीच अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत होकर 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में कमजोर रुख रहा। इसका असर स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने के भाव में देखने को मिला।
