इन्दौर । जिला बैडमिंटन संगठन व इंदौर बैडमिंटन अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित जिला सिनियर बैडमिंटन स्पर्धा में मिहिका भार्गव, अनिकेत परदेशी व अमित सक्सेना ने दोहरी सफलता अर्जित की।
सिटी जिमखाना क्लब में खेली गई इस स्पर्धा के पुरूष एकल वर्ग के फायनल में अनिकेत परदेशी ने प्रियांश कुशवानी को 2-0 से तथा महिला एकल में मिहिका भार्गव ने गौरी चित्ते को 2-0 से पराजित किया।
पुरूष युगल के फायनल में अनिकेत व आर्यमन ने प्रियांश व अस्तित्व को 2-1 से एंव महिला युगल में मिहिका व पलक ने गौरी व मेहर को 2-0 से हराया। मिश्रित युगल का खिताब अस्तित्व व रोहिनी ने अनस व तनिष्का को 2-1 से मात देकर अपने नाम किया।
वेंटरन्स वर्ग के विभिन्न वर्ग के फायनल में अमित सक्सेना ने प्रतिक सलूजा को, सुनिल सातव ने विनोद आचार्य को, प्रकाश डोडेचा ने पराग पंडीत को मात दी। युगल वेंटरन्स में अमित व प्रतिक ने शांतनु व नितेश को, विनोद व दिनेश ने अभिषेक व हितेश को तथा प्रकाश व राकेश ने पराग व अमरिश को हराया।
स्पर्धा के पुरस्कार पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, पार्षद अभय वर्मा, अभिनाश पचौरी व परसराम चिमनानी के आतिथ्य में वितरित किए गए। स्मृति चिन्ह हरीशचंद्र होलकर, अमित कुलकर्णी व राकेश जोशी ने दिए। संचालन कमल कस्तुरी ने किया तथा आभार सत्येद्र होलकर ने माना।
