सोल । उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ के बीच शिखर वार्ता की तैयारियों को लेकर दोनों देशों के नेता उच्च स्तरीय वार्ता के लिए सोमवार को मुलाकात करेंगे। हाल के महीनों में दोनों देशों के नेताओं के बीच यह ऐसी तीसरी बैठक है।
सोल के लिए अंतर कोरियाई मामलों को देखने वाले मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह घोषणा की। अमेरिका और उत्तर कोरिया द्वारा पूर्ण निरस्त्रीकरण की कोशिशों के बीच यह कदम सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच जून में हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता जताई गई थी।
गोपनीयता की शर्त पर दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने बताया कि दोनों देश किम और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के बीच पहले हुई शिखर वार्ता के दौरान तनाव कम करने को लेकर किए गए समझौतों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अगले सप्ताह होने वाली वार्ता में कौन शामिल होगा लेकिन दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री और उत्तर कोरिया के उनके समकक्ष के बीच ऐसी बैठकें होती आई है।
