टोरॉन्टो । कनाडा के टोरॉन्टो में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है। पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रविवार रात 10 बजे ग्रीकटाउन के लोगान ऐंड जेनफोर्थ ऐवन्यूज में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 25 बार गोली चलने की आवाज सुनी गई। अपुष्ट खबरों के हवाले यह बताया जा रहा है कि कम से कम 10 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक 9 साल का बच्चा भी है। इन सभी को अस्पताल भेज दिया गया है लेकिन इनकी स्थिति का अभी तक पता नहीं लगा है।
गोलीबारी टोरॉन्टो के एक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर हुई है। खबरों के मुताबिक 6 पीड़ितों को ट्रॉमा सेंटर्स भेजा गया है और दो को स्थानीय अस्पताल। पुलिस ने 9 लोगों को गोली लगने की खबर की पुष्टि की है और यह भी जानकारी दी है कि हमलावर मारा गया है।
