नई दिल्ली । ऑडी इंडिया ने भारत के विशाल वाहन बाजार में अपनी क्यू5 के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इस कार की कीमत 55 लाख 27 हजार रुपये रखी है। ऑडी क्यू5 में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 248 बीएचपी पावर, 370 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
कार में सिंगल फ्रेम ग्रिल के साथ मेट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स और स्पोर्टी बोनट दिया है। कार में स्पोर्ट्स एलईडी टेललाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूज़र के साथ नया बंपर दिया गया है।
कार का पिछला गेट इलैक्ट्रिक तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है और इसमें अपडेटेड एमएमआई सिस्टम दिया गया है। देश में इसका मुकाबला मर्सडीज़-बैंज़ जीएलसी और बीएमडब्ल्यू एक्स3 जैसी कारों से होगा।
कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इंटैलिजेंट वॉइस डायलॉग सिस्टम, क्यूआई वाले फोन्स के लिए वायरलैस चार्जिंग, 10 जीबी स्टोरेज स्पेस, नेविगेशन, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ इलैक्ट्रॉनिक अडजस्टेब सीट्स के साथ मेट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं।
