जोहानिसबर्ग: राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद सायरिल रामापोसा को दक्षिण अफ्रीका का नया राष्ट्रपति निर्विरोध चुन लिया गया. रामापोसा को आज दोपहर नेशनल असेम्बली में निर्विरोध चुना गया. असेम्बली में गा कर इस घोषणा का स्वागत किया गया.
65 वर्षीय नेता को दो माह पहले अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस :एएनसी: का नया अध्यक्ष चुना गया था. 75 वर्षीय जुमा ने कल रात इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले एएनसी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें पद छोड़ने अथवा संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने का आदेश दिया था. संसद में एएनसी को विशाल बहुमत हासिल है.