
नई दिल्ली : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में हड़ताल कर रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन का शनिवार (2 जून) को दूसरा दिन है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत देश के सात राज्यों के 130 संगठन इस हड़ताल में शामिल है. शुक्रवार की तरह ही आज भी देश में कई जगहों पर प्रदर्शन होने के आसार नजर आ रहे हैं.
दूध बहाया, सब्जियों को किया बर्बाद
हड़ताल के पहले दिन किसानों ने उग्र प्रदर्शन दिखाते हुए जगह-जगह केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही विरोध जताने के लिए कुछ किसानों ने सब्जियों को सड़क पर फेंका, तो कहीं पर पानी की तरह दूध को बहाया गया. आंदोलन की शुरुआत करने से पहले ही किसानों ने इस बात को स्पष्ट रूप से कहा था कि प्रदर्शन के दौरान वह ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर दूध, सब्जियों और फलों की सप्लाई नहीं होने देंगे.