
भोपाल । राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा एवं राज्य पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से स्थानांतरित कर पदस्थ किया जाता है जो निम्नानुसार है- सत्येंद्र सिंह तोमर को गुना से ग्वालियर, शेर सिंह बघेल को बड़वानी से सीहोर, संजय साहू को जबलपुर से भोपाल, दिनेश कुमार कौशल को ग्वालियर से जबलपुर, शशांक गर्ग को होशंगाबाद से भोपाल, अवधेश प्रताप सिंह को सीहोर से भोपाल, राजेश को टीकमगढ़ से होशंगाबाद, मनीष खत्री को उज्जैन से जबलपुर, ओंकार सिंह को मण्डला से बड़वानी, गुरूप्रसाद पाराशर को जबलपुर से इंदौर, अंकित कुमार वर्मा को उमरिया से मण्डला, रूपेश कुमार को इंदौर से धार, विट्टू सहगल को इंदौर से भोपाल, शिवकुमार वर्मा को शहडोल से उमरिया, सूर्यकांत शर्मा को सिंगरौली से सीधी, समीर कुमार यादव को भोपाल से गुना, प्रदीप कुमार शेण्डे को सीधी से सिंगरौली, राजमणि त्रिपाठी को रीवा से रीवा, शालिनी दीक्षित को भोपाल से भोपाल, जगदीश डाबर को उज्जैन से उज्जैन, विजयकुमार सोमी गुना से गुना, मनीषा पाठक को इंदौर से इंदौर, विजय प्रकाश पाल को इंदौर से भोपाल, राजेंद्र कुमार वर्मा को भिण्ड से ईओडब्ल्यू, संदीप कुमार दीक्षित को भोपाल से भोपाल, मनोहर सिंह मण्डलोई को रीवा से मंदसौर, आकाश भूरिया को बालाघाट से शहडोल, पार्वती कमेश सोलंकी को उज्जैन से उज्जैन, अजय प्रताप सिंह को मण्डला से उज्जैन, शैलेंद्र सिंह चौहान को भोपाल से इंदौर, प्रवीण कुमार भूरिया को जबलपुर से बालाघाट, आरएस मरवरिया को धार से जबलपुर, नवल सिंह सिसौदिया को रीवा से राजगढ़, आरएस प्रजापति को राजगढ़ से सतना, गुरूकरण सिंह को सतना से भिण्ड पदस्थ किया गया है।