लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय अभिलेखों में अब बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जगह अब आंबेडकर दर्ज होगा। इसके साथ उनका पूरा नाम लिखते हुए रामजी उसमें जोड़ा जाएगा। इसके लिए बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। एक सरकारी के अनुसार भारत के संविधान की अष्टम अनुसूची में डा. अंबेडकर का नाम डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर दर्ज है। इसे देखते हुए ही अभिलेखों में उनका पूरा नाम लिखने का निर्देश दिया गया है।
महावीर के संदेश प्रासंगिक: योगी
राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान महावीर की जयंती पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। अपने संदेश राज्यपाल ने कहा कि स्वामी महावीर की आदर्श शिक्षाओं और उपदेशों की प्रांसगिकता आज भी है। नाईक ने कहा कि महापुरुषों के विचार जीवन में पवित्रता लाते हैं। उनके विचारों को आत्मसात करते हुए हमें देश एवं प्रदेश के विकास में मदद करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर का सत्य और अहिंसा का संदेश मौजूदा समय में और प्रासंगिक है। उनके बताये रास्ते पर चलकर ही हम मानवता की सेवा कर सकते हैं।