नई दिल्ली । गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को सजा सुना दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना में दोषी पाए जाने पर स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया है तो वहीं गेंद से छेड़छाड़ करने वाले कैमरन बेनक्राफ्ट को नौ महीने के लिए सस्पेंड किया है। हालांकि इन खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप खेलने पर खतरा नहीं है, क्योंकि यह टूर्नामेंट अगले साल 2019 में 30 मई से खेला जाएगा। जिससे पहले ये सभी अपने प्रतिबंध पूरा कर चुके होंगे।
बॉल टैंपरिंग की इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पूरी दुनिया में खूब किरकिरी हो रही थी। जिसके बाद अब स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया है तो वहीं गेंद से छेड़छाड़ करने वाले कैमरन बेनक्राफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था और उन्हें द. अफ्रीको दौरे को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए कह दिया गया था।
बीसीसीआइ करेगी आइपीएल में खेलने का फैसला
स्मिथ और वॉर्नर दोनों खिलाड़ियों के IPL में खेलने का फैसला बीसीसीआइ करेगा। इन दोनों ही खिलाडियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सज़ा का फैसला आने से पहले ही अपनी अपनी टीमों की कप्तानी छोड़ दी है। स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे तो वहीं वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालते थे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद अब गेंद बीसीसीआइ के पाले में है।
कोच लेहमैन को मिली क्लीन चिट
कोच डेरेन लेहमैन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गयी है। उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और वो अपने पद पर बने रहेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू रेनेशां, जो बर्न्स और ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है। अब चौथे मैच के लिये ऑस्ट्रलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज टिम पेन को टीम की कमान सौंपी गयी है।
स्मिथ और वॉर्नर ने स्वीकारी थी गलती
गेंद से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को उनके पदों से हटा दिया गया था। इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताई थी जिसके बाद मामले में विस्तृत जांच शुरू हो गई है।
बॉल टैंपरिंग अपनी गलती को स्वीकार करने के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (आइसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर कैमरन बैनक्राफ्ट को सज़ा सुनाई थी। कप्तान स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का बैन और 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। वहीं, ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75% का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही बैनक्रॉफ्ट को 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए।