गुरुग्राम । क्राइम ब्रांच की टीम के साथ सुबह हुई मुठभेड़ में बादशाहपुर निवासी आनंद पंडित की हत्या में आरोपित नरेंद्र टिल्लू को तीन गोली लगी है। उसे मरणासन्न हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। एक गोली पैर में और दो गोली पेट मे लगी है। टिल्लू के बचने की उम्मीद कम ही बताई जा रही है।
पुलिस के लिए किरकिरी बना टिल्लू सेक्टर-18 स्थित एक मकान में छिपकर रह रहा था। भनक लगते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मकान का घेराव कर आरोपित को बाहर आने की चेतावनी दी। इस पर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर गोली चलानी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस कीओर से गोली चलाई गई। तीन गोली लगने से बदमाश बेहोश हो गया।
13 मार्च की सुबह पांच बजे बादशाहपुर निवासी आनंद पंडित की गोली मार हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार बदमाशों ने आनंद की पत्नी करिश्मा को भी गोली मारी थी, मगर वह बाल बाल बच गई थी। करिश्मा के बयान पर पुलिस ने टिल्लू व अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप के तहत मामला दर्ज किया था।
घटना से नाराज होकर बादशाहपुर के लोगों ने सोहना रोड को 5 घंटे तक जाम रखा था। पुलिस ने टिल्लू को 24 घंटे में पकड़ने का वादा किया था, मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।
दूसरी ओर बादशाहपुर के लोग और शहर के सामाजिक संगठन आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। परिजनों ने तो कैंडल मार्च तक निकाला था।