सोनभद्र । अज्ञात कारणों से लगी आग में आज सोनभद्र में तीन बच्चे जलकर खाक हो गए। तीन बच्चों में दो बहनों के साथ उनका भाई भी है।
सोनभद्र के राबट्र्स गंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के नवीन के मडहे में आग लगने से उनके तीन बच्चे जिंदा जल गए। तीनों की मौत हो गई। रात करीब 11:30 बजे मुर्तजा के बड़े पुत्र नवीन तीन बच्चे अपनी मां के साथ मड़हे में सोये थे। नवीन कहीं गया था। इसी दौरान अचानक मड़हे में आग लग गई। इस दौरान नवीन की पत्नी बाहर निकली और आग बुझाने लगी। इसके बाद आग बढ़ती देख वह चिल्लाने लगी। जब तक लोग पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक मंड़हे में सोये बच्चे झुलस चुके थे।
आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। यहां पर मड़हे में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। मृतकों में रुखसाना (6 वर्ष), परवीन (पांच) व शाहिद (चार वर्ष) हैं। तीनों सगे भाई-बहन हैं। एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।आग के कारण का पता नहीं चल सका है।