श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. अनंतनाग के डोरू इलाके में बीती रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरु हुए मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इतना ही नहीं, आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किये हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि अब एनकाउंटर खत्म हो गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था. उस दिन बताया जा रहा था कि एनकाउंटर के बाद भी वहां 2-3 आतंकी छिपे हो सकते हैं. और वह कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
इससे पहले करीब 12 मार्च को अनंतनाग जिले के हकुरा इलाके में आतंकवाद विरोधी एक अभियान शुरू किया गया था, जिसमें तीन आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था.