पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में 17685 की आबादी पर वर्तमान में एक डॉक्टर उपलब्ध है. देश में सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के विरुद्ध आबादी और चिकित्सक अनुपात 11097 है.
बिहार विधानसभा में राजद के अख्तरुल इमान शाहीन की ओर से पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पांडेय ने बताया कि सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस के प्रतिवेदन 2017 के अनुसार सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के विरुद्ध आबादी चिकित्सक अनुपात 11097 है. समूचे देश में वर्ष 2017 तक 10 लाख चिकित्सक पंजीकृत थे.
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार 1000 की आबादी पर एक चिकित्सक निर्धारित है. सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस 2017 में प्रकाशित नेशनल हेल्थ प्रोफाइल के अनुसार वर्ष 2016 तक बिहार में 40043 चिकित्सक पंजीकृत हैं.