नई दिल्ली । दिल्ली सरकार में तैनात कई आइएएस अधिकारियों के तबादले कर किसी के कार्यभार में कमी तो किसी में बढ़ोतरी की गई है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सचिव प्रशांत कुमार पांडा का तबादला पुडुचेरी कर दिया गया है। दिल्ली डायलॉग कमीशन के सदस्य सचिव एच राजेश प्रसाद ट्रेड व टैक्स विभाग का आयुक्त बनाया गया है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात दिलराज कौर का करते हुए दिल्ली का राजस्व आयुक्त बनाया गया है।
इस पद का कार्यभार अभी तक मनीषा सक्सेना संभाल रही थीं। दिलराज कौर को पर्यटन विभाग में आयुक्त का कार्यभार भी सौंपा गया है। यहां वर्षा जोशी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहीं थीं। वित्त विभाग में सचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे राकेश बाली अब दिल्ली डायलॉग कमीशन के सदस्य सचिव का कार्य भी देखेंगे।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात जीएल मीणा का करते हुए उन्हें सचिव (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक) बनाया गया है। विशेष आयुक्त (वैट) आरके मिश्र का करते हुए उन्हें दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन बनाया गया है।
साक्षी मित्तल का उत्तरी जिला उपायुक्त पद से करते हुए उन्हें शहरी विकास का संयुक्त सचिव बनाया गया है। इन्हें सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह तन्वी गर्ग को उत्तरी जिला का उपायुक्त बनाया है।
मुख्यालय में उपायुक्त के पद पर तैनात संजय कुमार झा को आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।