नई दिल्ली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल सरकार जनता को मुफ्त पानी देने का वादा कर रही थी, लेकिन उसकी सरकार रहते हुए भी पानी के लिए एक बुजुर्ग की हत्या का होना शर्मनाक है।
गरीब मजदूरों को जान गंवानी पड़ती है
दरअसल माकन 60 वर्षीय बुजुर्ग की पानी को लेकर हुई मौत की खबर के बाद सोमवार को लाल बहादुर के परिवार से मिलने वजीरपुर क्षेत्र गए थे। माकन ने कहा कि वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकाल में पानी की लाइन बिछाकर पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा था परंतु पिछले 4-5 महीनों से उस लाइन में पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण लोगों को पानी के टैंकर के द्वारा इतने कम पानी की सप्लाई की जाती है। इसके कारण लाल बहादुर जैसे गरीब मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
पानी का भारी संकट आने वाला है
माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों को प्राथमिकता नहीं दे रही है। दूसरी ओर दिल्ली जल बोर्ड यह दावा कर रहा है कि पीने के पानी में पीछे से अमोनिया की मात्रा तय मानक से ज्यादा आ रही है। माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण दिल्ली में पीने के पानी का भारी संकट आने वाला है।
पानी की समस्या को दूर किया जाए
माकन ने कहा कि हम दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ से यह आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गियों तथा अन्य स्थानों, जहां पर पीने के पानी की कमी है उसको दूर किया जाए। उनके साथ मृतक के परिवार से मिलने वालों में पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल आदि मौजूद थे।