तहलका टुडे टीम
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन अनुभाग-3 के पत्र संख्या-2577/30-3-2024 के अनुसार, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक मनाया गया। आज, 16 अक्टूबर 2024 को, इस पखवाड़े का समापन कार्यक्रम पायनियर माण्टेसरी स्कूल, छाया चौराहा, बाराबंकी में आयोजित किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकिता शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविचन्द्र त्यागी, यात्री/मालकर अधिकारी, बलवन्त सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), श्री रामयतन, यातायात निरीक्षक, श्रीमती पूनम सिंह, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, और श्रीमती अरूणिमा, प्रधानाचार्या पायनियर माण्टेसरी स्कूल, साथ ही समाजसेवी राजेन्द्र त्रिपाठी, दीपिक जैन, श्शैलेन्द्र सिंह, और अंगद वर्मा, अध्यक्ष ट्रक एसोसिएशन शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में परिवहन विभाग के अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं बैज लगा कर स्वागत किया। उपस्थित सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के विषय पर छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री रामयतन, यातायात निरीक्षक ने ट्रैफिक नियमों, सड़क और वाहन के उपयोग से संबंधित सावधानियों के विषय में सभी को अवगत कराया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के अंत में, सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों, यातायात एवं परिवहन विभाग के कर्मियों, विभिन्न मीडिया संस्थानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रदान करते हुए किया गया, जिसमें सभी ने एकजुट होकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।