भारतीय लोक प्रबंधन संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वार्षिक निबंध प्रतियोगिता 2023 में सफल छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम यूनिटी कॉलेज हुसैनाबाद, लखनऊ मे सम्पन्न,
तहलका टुडे टीम
लखनऊ:भारतीय लोक प्रबंधन संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वार्षिक निबंध प्रतियोगिता 2023 में सफल छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम यूनिटी कॉलेज हुसैनाबाद, लखनऊ मे सम्पन्न हुआ।
जिसमें आर. रमणी अध्यक्ष भारतीय लोक प्रबंधन संस्थान उत्तर प्रदेश, के. रविन्द्र नायक अवैतनिक सचिव,नजमुल हसन रिजवी सचिव यूनिटी कालेज तथा भारतीय लोक प्रबंधन संस्थान उत्तर प्रदेश एग्जक्यूटिव कमेटी के सदस्य डा० एम. तलहा, शिशिर जिंदल एवं चांदनी बाला आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Women Empowerment विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 11 कालेजों के 95 प्रतियोगी सम्मिलित हुए, जिसमें 12 छात्र व 52 छात्राएं (हिन्दी भाषा में 37 एवं अंग्रेजी भाषा में 27) सहित कुल 64 प्रतियोगी स्क्रीनिंग में सफल हुए। 05 विद्यालयों के सफल अभ्यर्थियों में 09 छात्र/छात्राओं को चिन्हित किया गया, जिसमें हिन्दी निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त अनुराधा मिश्रा को पुरस्कार स्वरूप 5000/- रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त सान्हवी श्रीवास्तव को पुरस्कार स्वरूप 4000/- रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय स्थान प्राप्त पूजा को पुरस्कार स्वरूप 3000/- रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा अंग्रेजी निबंध में प्रथम स्थान सैय्यद अली जैदी को पुरस्कार स्वरूप 5000/- रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र द्वितीय स्थान प्राप्त दिशा सिंह व जहरा मेंहदी नकवी को पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक को 4000/- रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र, तृतीय स्थान प्राप्त शिवानी वर्मा व ग्रेसी सिंह को पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक को 3000/- रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र एवं उत्कृष्ट निबंध ए.एम. आमिर सुल्तान, प्रशस्ति पत्र श्री आर. रमणी, अध्यक्ष भारतीय लोक प्रबंधन संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया।