नई दिल्ली: भाजपा ने सीलिंग अभियान के कारण व्यापारियों के समक्ष आ रही समस्याओं का एक समाधान ढूंढने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वाराकल बुलायी गयी एक सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का आज निर्णय लिया.उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पर ऐसे समय में विदेश घूमने का आरोप लगाया जब शहर के व्यापारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
दिल्ली भाजपा के महासचिव रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि30 जनवरी को मुख्यमंत्री के आवास की घटना के बाद पार्टी बैटक में शामिल नहीं होगी, जहां पर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ‘ दुर्व्यवहार किया’ गया था. यह साबित करता है कि आप का‘ राजनीतिक संवाद’ में कोई भरोसा नहीं है.
इस बीच आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने तिवारी पर निशाना साधते हुये कहा, ‘‘ पूरी दिल्ली सीलिंग का एक सामधान ढूंढने में लगी हुयी है. भाजपा के दिल्ली प्रमुख और संसद सदस्य कहां हैं?’’