तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली: तमाम पाबंदियों के बाद दुनिया में अपनी इंकेसरी शराफत के बीच टेक्नोलोजी,एग्रीकल्चर,मेडिकल टूरिज्म,एटॉमिक ताकत में तरक्की की ताकत बनकर आश्चर्य चकित करने वाले देश ईरान के विशेष आमंत्रण पर आज भारतीय पत्रकारों का एक दल 8 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुआ है जो वहा का भ्रमण कर सांस्कृतिक विरासत के साथ तरक्की के हर पहलू पर अध्यन कर भारत वासियों को अवगत कराएगा।
दिल्ली महाराष्ट्र,उत्तराखंड और यूपी की राजधानी से निकलने वाला सहाफत उर्दू डेली और भूमित्र हिंदी डेली के एडिटर इन चीफ अमान अब्बास के नेतृत्व में द क्विंट के आदित्य मेनन गुजरात,असद अशरफ इंडियन टुडे और अल जजीरा टीवी,मोहम्मद अली ग्रेटर लद्दाख उर्दू इंग्लिश के चीफ एडिटर कश्मीर,शाहनवाज अली दैनिक जागरण मेरठ,मुस्तकीम खा ग्रुप एडिटर सियासी तकदीर हिंदी उर्दू डेली,अशरफ जैदी एडिटर द लीडर इस दल में शामिल है,
तहलका टुडे सभी भारतीय पत्रकारों की बेहतरीन यात्रा की मुबारक बाद के साथ दुआगो है।