तहलका टुडे टीम
लखनऊ :भारत की सुप्रीम रिलिजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ सैयद कल्बे जवाद नकवी साहब की अयादत में पहुंचा उत्तर प्रदेश निवेश करने आया ईरानी प्रतिनिधि मंडल,ईरान के एंबेसडर डॉ इराज़ इलाही,डा बामिरी,समेत कई ईरान की महान हस्तियां साथ थी,
इस मौके पर ईरान के राजदूत ने फूलो का गुलदस्ता पेश किया,वही उनके सम्मान में आयोजित लंच में हुई कई मुद्दों पर बात,
इस मौके पर हौजा दिलदार अली गुफरानमाब के प्रिंसिपल मौलाना सैयद रज़ा हैदर जैदी ,यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अली जैदी, उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर माहरुख मिर्जा,
मौलाना रज़ा हुसैन,मौलाना निसार अहमद जैनपुरी,मौलाना इस्तीफा रज़ा, उलमाए हिंद के मौलाना आदिल फराज,तहजीब तमीज से अदब के शहर लखनऊ की ब्रांड बने बीजेपी अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के लीडर अमील शम्सी,मौलाना कमरूल हसन, मीसम रिजवी,इमरान नकवी रहे मौजूद।