लखनऊ:भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब का खुलेआम मंच से सम्मान देने वाले मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ को दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर आज मौलाना साहब ने दुआओं के साथ मुबारकबाद देकर शांति एकता भाईचारे का गुलदस्ता पेश किया,
मालूम हो विधानसभा चुनाव में आफताबे शरीयत ने खुलकर योगी सरकार की तारीफ की थी ,जिसको लेकर हड़कंप मच गया था और मौलाना साहब को कौम की छछुंदरो ने निशाना बना कर कई फिरकापरस्त ताकतों ने धमकाया था,जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाखो की भीड़ में मौलाना कल्बे जवाद साहब की शान में कसीदे पढ़कर उनके फैसले और हकपसंदी की तारीफ की थी।जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में जमकर हुई थी।
आज मुबारक बाद देने के मौके पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अली जैदी,हुसैनी टाइगर के शमील शम्सी,भाजपा संगठन के तेज तर्रार नेता अमील शम्सी भी रहे साथ,
कई मुद्दों पर हुई बात,वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं में हड़कंप