जनसभा स्थल पर रहा अव्यवस्थाओं का बोलबाला? मंच पर कई बेचैन नेताओं को मिली सुरक्षाकर्मियों की झिड़की?
ध्वस्त दिखे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम! लाउडस्पीकर ने भी उमड़ी भीड़ का मजा किया किरकिरी
तहलका टुडे टीम
हैदरगढ़ बाराबंकी। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में आज कभी उनके लिए हैदरगढ़ की विधायकी छोड़ने वाले दिवंगत पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी पुत्तू भैया के परिजन मंच पर दिखाई नहीं दिए। वहीं दूसरी ओर जनसभा स्थल पर अव्यवस्था का बोलबाला था? तो यहां श्री सिंह की सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम भी ध्वस्त होते नजर आए?
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हैदरगढ़ से परिवारिक रिश्ता है। इसमें कोई दो राय नहीं है ।आज वह हैदरगढ़ के भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत के पक्ष में जनसभा करने के लिए दशहरा बाग मैदान में आए थे ।इस जनसभा में हैदरगढ़ के कई चर्चित चेहरे तो नजर आए लेकिन राजनाथ सिंह को कभी अपनी विधायकी की सीट छोड़कर हैदरगढ़ से विधायक का चुनाव लड़वाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी पुत्र भैया के परिवार से मंच पर कोई ना दिखा? जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा? इस संबंध में दिवंगत अवस्थी जी के पुत्र भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश नेता सिद्धार्थ अवस्थी से जब देर शाम 7:20से 8बजकर1मिनट के मध्य फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे वार्ता नहीं हो पाई! क्योंकि उनका फोन नॉट रिचेबल था? वही स्वर्गीय पुत्तू अवस्थी जी की पत्नी श्रीमती प्रेमा अवस्थी से भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था ?विश्वत सूत्रों से पता चला है कि शायद अवस्थी परिवार को जनसभा में आने के लिए सम्मानित ढंग से बुलाने का प्रयास स्थानीय भाजपा के कर्णधारों ने नहीं किया? फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई! लेकिन फिर भी हैदरगढ़ में पुत्तू अवस्थी के परिवार का कोई एक भी सदस्य राजनाथ सिंह की जनसभा में मंच पर नहीं पहुंचा तो इसके कारण तो जरूर हैं? जिसका पता आने वाले समय में जनमानस को चलेगा!
खास बात यह भी थी कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित मंच पर राजनाथ सिंह के आने के बाद पहुंचे! यही नहीं मंच पर हैदरगढ़ एवं त्रिवेदीगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि स्थान नहीं पा सके! जनसभा में देखने को यह भी मिला कि हैदरगढ़ भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत राजनाथ सिंह के सामने अपना भाषण अपनी पूरी तमन्ना के साथ पूरा ना कर पाए? उनके साथ राजनाथ जी को समय कम है यह कहकर टोका-टाकी की गई ?जब जनसभा खत्म हुई तब उन्होंने आए हुए सभी पदाधिकारियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया?
राजनाथ सिंह की जनसभा में आज एक बात और गौर करने वाली थी! वह यह थी कि यहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला था? जनसभा स्थल पर वीआईपी दीर्घा में पड़े सोफों पर भीड़ का कब्जा था। यही नहीं पत्रकारों के लिए बनाई गई प्रेस दीर्घा गायब थी? सबसे खास बात यह थी कि यहां पर सुरक्षा के इंतजाम ध्वस्त नजर आ रहे थे? यदि सामने बनाई गई डी को छोड़ दिया जाए! तो राजनाथ सिंह के मंच के दाहिनी तरफ भीड़ बिल्कुल मंच के करीब थी? केवल कुछ पुलिसकर्मी मंच को पकड़े खड़े हुए थे? जबकि मंच पर कई बेचैन नेताओं को रक्षा मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने कई बार झिड़की देकर अपने स्थान पर बैठे रहने की हिदायत भी दे डाली! इस दौरान कई अत्यंत वरिष्ठ व बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ता मिले। उन्होंने कहा केवल राजनाथ जी को सुनने आए हैं। बाकी पार्टी के जिम्मेदारों से कोई मतलब ही नहीं रह गया है। फिर भी हमारी यही मंशा है कि हमारी पार्टी का प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीते।