पीपुल्स प्लाजा, नेकलेस रोड, खैरताबाद, हैदराबाद में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया आयोजित
तहलका टुडे टीम
हैदराबाद
श्री नकवी एवं तेलंगाना सरकार में गृह मंत्री मो. महमूद अली द्वारा हैदराबाद में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा लगाए जा रहे “हुनर हाट” का आज उद्घाटन किया गया। “हुनर हाट” का आयोजन पीपुल्स प्लाजा, नेकलेस रोड, खैरताबाद, हैदराबाद में 11 से 19 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि हैदराबाद में आयोजित “हुनर हाट” में 125 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें देश के कोने-कोने से लगभग 250 दस्तकार, शिल्पकार भाग ले रहे हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिला दस्तकार शामिल हैं।
इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे “हुनर हाट” भारत की स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी की लुप्त हो रही “शानदार विरासत को जानदार” बनाने का सशक्त और सफल अभियान है।
श्री नकवी ने कहा कि जहाँ एक ओर “हुनर हाट” से “हुनर के उस्ताद” दस्तकारों, शिल्पकारों के “हुनर को हौसला” मिला है वहीँ दूसरी ओर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने के कारण “हुनर हाट” में दस्तकारों, शिल्पकारों के हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद, अन्य कलाकृतियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है और इन दस्तकारों, शिल्पकारों को देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आर्डर मिल रहे हैं। “हुनर हाट”, दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट एक्सचेंज” साबित हुए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार-2 में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 “हुनर हब” स्वीकृत किये हैं। इन “हुनर हब” में दस्तकारों, शिल्पकारों, पारम्परिक खानसामों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके हुनर को और निखारा जा रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि पिछले लगभग 3 वर्षों में देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित दो दर्जन से ज्यादा “हुनर हाट” के जरिये 2 लाख 80 हजार कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों, खानसामों और उनसे जुड़े हुए लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराये हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिला दस्तकार भी शामिल हैं। अगले 5 वर्षों में मोदी सरकार 100 से ज्यादा “हुनर हाट” के माध्यम से लाखों “हुनर के उस्ताद” कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों और पारंपरिक खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराएगी।
श्री नकवी ने कहा कि हैदराबाद में आयोजित किये जा रहे “हुनर हाट” में बड़ी संख्या में महिला दस्तकार सहित देश के हर राज्य के दस्तकार, शिल्पकार अपने हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद एवं कलाकृतियां ले कर आये हैं।
श्री नकवी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक एवं लज़ीज़ व्यंजन का भी यहाँ आने वाले लोग लुत्फ़ ले रहे हैं। इसके अलावा देश के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक नृत्य, संगीत, लोकगीत, कव्वाली एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं।
अगले “हुनर हाट” का आयोजन 20 जनवरी से 1 फरवरी, 2020 चंडीगढ़ में, 08 फरवरी से 16 फरवरी, 2020 तक इंदौर में होगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन नई दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, पुडुचेर्री, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, रांची, भुबनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा।