बिजनेस वीज़ा समाप्त होने पर भी कोरिया के जासूस पर प्रशासन की मेहरबानी से खड़े हुए सवाल
कौन हैं,क्यों बनाया बाराबंकी में अड्डा,कैसे खरीद ली विदेशी ने अवैध रूप से प्रोपर्टी
बड़े बड़े दावे करने वाली ATS का राडार भी इस जासूस ने किया फेल
रिज़वान मुस्तफ़ा
बाराबंकी-ये इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का एजेंट हैं कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए का या फिर पाकितान की isi का जासूस हैं।देश की खुफिया एजेंसी की लापरवाही से कोरिया की नागरिकता का दावा करने वाला PM मोदी की और यूपी के CM योगी की एक एक गतिविधियो पर बारीकी से नज़र रखकर बड़ा हड़कंप मचाने की तैयारी को अंजाम देने के लिए एक्टिव हैं ? जी हां राजधानी से सटे बाराबंकी जनपद में अवैध रूप से रह रहे कोरियन नागरिक का खुलासा हुआ है।बिजनेस वीजा पर भारत आये कोरियाई नागरिक ने भारत की नागरिकता दिखा ज़मीन खरीदी ये कारनामा उप निबंधक कार्यालय तहसील फतेहपुर की मिलीभगत से हुआ। डीएम अखिलेश तिवारी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिया है। वही एम्बेसी ने भी कोरियाई नागरिक एन बियुंग किल को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है।
बाराबंकी के सुलेमाबाद गाँव में खरीदी ज़मीन
बाराबंकी के फतेहपुर तहसील के घुंघटेर थाना क्षेत्र के सलेमाबाद गाँव में एक दक्षिण कोरियाई नागरिक अपनी कंपनी के नाम पांच दिसंबर, 2012 को फतेहपुर तहसील में रजिस्ट्री कराई। इन रजिस्ट्री अभिलेखों में किल को बतौर भारतीय नागरिक अंकित किया गया है। यही नहीं..राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन का दाखिल खारिज भी कर दिया गया।
बिजनेस वीसा पर आये दक्षिण कोरियाई नागरिक एन बियुंग किल ने पहले लखनऊ के इंदिरा नगर में रहना शुरू किया।
स्कूल के बदले खोला स्किल इंडिया सेंटर
वही इस दक्षिण कोरियाई नागरिक ने जुआन बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी बनायीं । इसके बाद बाराबंकी जनपद के घुँघटेर इलाके में स्कूल बनाने के नाम पर राम आधार नाम के किसान से लगभग पौने तीन बीघा जमीन खरीद कर निर्माण करा लिया। स्कूल खोलनेे तो नही खुला लेकिन प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना का केंद्र खोल कर यही रहने लगा और इसी आड़ में अपना कारोबार शुरू कर दिया।
एम्बेसी ने दी देश छोड़ने की नोटिस
लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे….इस कोरियाई नागरिक की भनक खुफिया विभाग तक को नही लगी। सूचना पाने पर एम्बेसी से देश निकालने की नोटिस जारी हुआ है । इसके बाद बाराबंकी के जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी ने टीम गठित कर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की तैयारी की है।
मीडिया और पुलिस से की बदसुलूकी
हम आप को बता दे कि मामले में कोरियाई नागरिक एन बियुंग किल से बात करने की कोशिश की गई तो इसने मीडिया वालों से बदसलूकी की और उनका कैमरा छीनने की भी कोशिश की और उसने स्थानीय पुलिस से भी अपने रौब में लेने की कोशिश की। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये व्यक्ति जासूस है या बिजनेस मैन…….।
क्या कहते है डीएम बाराबंकी
डीएम बाराबंकी अखिलेश तिवारी ने बताया कि
मामले में अपरजिलाधिकारी न्यायिक के द्वारा 4 सदस्य टीम कमेटी ने अपनी जांच की है और हमने समीक्षा की है प्रारंभिक तौर पर जांच में यह जानकारी आई है कि एक कंपनी है जिसके द्वारा घुँघटेर थाना क्षेत्र में जमीन खरीदी गई है। जो कोरियन नागरिक है उन्होंने ने बताया कि मुझे जानकारी नही थी मेरे दस्तावेज में मुझे भारतीय दर्शया गया है जांच चल रही है ।
एम्बेसी की नोटिस के बाद जगा पुलिस विभाग,
कोरियाई नागरिक को दी देश छोड़ने की नोटिस
विदेशी नागरिक मामले में पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह का कहना है कि नियमों के विरुद्ध कोरियन नागरिक घुँघटेर इलाके में रह रहा था उसको अपने देश वापिस जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संदिग्घ व्यक्ति के जासूसी की जांच भी गोपनीय रूप से कराई जा रही है।अनिल सिंह ने बताया कि विदेशी नागरिक थाना घुँघटेर इलाके में एक कोरियन नागरिक रह रहा था उसने प्रापर्टी भी बनाई थी जिसमे नियमों का पलन नही किया गया था इसी सबन्ध में नोटिस जारी किया गया था कि अपने देश जाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया , सम्बंधित विभाग को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है इस संबंध में मेरे द्वारा जिलाधिकारी को उसकी प्रापर्टी किस तरह खरीद किस रूप में अर्जित किया इस सम्बंध में जिला अधिकारी को पत्राचार्य कराया गया है…