मुंबई : फिल्म ‘स्त्री’ इस हफ्ते रिलीज हुई है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माता दिनेश विजन ने इस फिल्म के अगले भाग को बनाने का निर्णय लिया है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने ओपनिंग वीकेंड में धमाल मचा दिया है।
फिल्म ने तीन दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर धुआंधार कमाई की है। दिनेश ने कहा, ‘स्त्री में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अहम भूमिका है। फिल्म जहां समाप्त होती है, वहां से फिल्म को अगले भाग में ले जाने के लिए जगह बनती है l फिल्म के आखरी दो सीन उसे अगले भाग की कड़ी बनाते हैं l
जब आप फिल्म देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि हमने जानबूझकर फिल्म की एंडिंग ऐसे रखी है, जहां से उसे अगले भाग में ले जाया जा सके l’ दिनेश आगे बताते हैं, ‘स्त्री 2 की शुरुआत हम वहीं से करेंगे, जहां पर फिल्म खत्म हुई थी। फिल्म का दूसरा भाग देखते हुए आपको कहानी आगे बढ़ती हुई लगेगी।
सच तो यह है कि हमने ‘स्त्री’ को एक फ्रेंचाइजी के तौर पर ही लिखा था, तो इसका अगला भाग बनना ही था l हम खुश हैं कि हमारा कॉन्टेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है।’ अपनी बात समाप्त करते हुए दिनेश कहते हैं, ‘फिल्म के अगले भाग में हम श्रद्धा कपूर के किरदार की पिछली कहानी को भी दिखाएंगे।
इसके अलावा कुछ ऐसे सवालों के जवाब भी अगले भाग में होंगे, जिनका उत्तर पहले भाग में नहीं मिला था। ‘स्त्री 2’ की कास्ट वही होगी, जो पहले भाग में है। इसके अलावा भी कई नए चेहरे शामिल किए जाएंगे, लेकिन मुख्य भूमिका में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को ही लिया जाएगा। ‘स्त्री 2′ की शूटिंग अगले साल 2019 के अंत में शुरू होगी।’