नई दिल्ली : तेज गेंदबाज: आरपी सिंह ने संन्यास के बाद अब युवा प्रतिभाओं को निखारने का फैसला किया है। आरपी ने यह कदम नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए उठाया है।
आरपी अब युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखायेंगे और उन्हें इस तरह से प्रशिक्षित करेंगे कि वे आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कल ही क्रिकेट को अलविदा कहा था।
आरपी ने कहा, ‘‘फिलहाल मैं ग्रेटर नोएडा में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने के लिये क्रिकेट अकादमी चला रहा हूं। मैं युवा और उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दे रहा हूं, ताकि वे क्रिकेट में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।’ वहीं भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,
‘‘फिलहाल मैं केवल क्रिकेट कमेंटरी और कोचिंग में बच्चों को प्रशिक्षण दूंगा। अभी कुछ दिन आराम करूंगा उसके बाद फिर सोचूंगा कि क्रिकेट जगत को अपनी सेवायें किस रूप में दूं।’ आरपी ने कहा कि वह फिलहाल कुछ दिन आराम करेंगे और उसके बाद भविष्य के बारे में सोचेंगे।