
बाराबंकी में योगी सरकार द्वारा हज यात्रियों के नगरपालिका के टीकाकरण में न पहुचा ज़िला प्रशासन न ही पहुचे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी,न ही पहुचे विधायक और एम पी,बीजेपी के मुस्लिम कार्यकर्ताओ ने दबी ज़बान में नाम न छापने की शर्त पर कहा ,सुनील बंसल जी टाल मटोल नीति के चलते अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का गठन नही कर रहे हैं जिससे हम लोग आगे नही बढ़ पा रहे हैं,अधिकारी और खासकर अल्पसंख्यक अधिकारी भी पहले से किसी भी कार्यक्रम की जानकारी नही देते और नज़र अंदाज़ करते हैं।
आज मुसलमानो के हर दिल अज़ीज़ नेता पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप का यहाँ दिखा जलवा,गोप ने हाजियो को गले लगाया, दी मुबारकबाद,कहा दुआओ में रखियेगा याद,
जैदपुर के मौलाना अदीब हसन और पत्रकार सरवर अली रिज़वी को पिलवाया अपने सामने गोप ने पोलियो ड्राप,
बाराबंकी में खुद्दामुल हुज्जाज कमेटी और सेव वक़्फ़ इंडिया के तत्वाधान में हज पर जाने वाले जायरीनों की मेडिकल जाँच एवं टीकाकरण कार्यक्रम में बाराबंकी से हज पर जाने वालों कुल ६६० जायरीनो में से ५७० लोगों की मेडिकल जाँच हुई।
छूटे हुये ७० जायरीन हाजी इरफ़ान अंसारी के मुताबिक उनसे सम्पर्क कर बुकलेट प्राप्त कर सीएमओ कार्यालय से मेडिकल जाँच की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
हाजियो की खिदमत के लिए लगा जमवाड़ा,हर तरफ चर्चा का विषय बना रहा,
गुरुर में डूबे सपा विधायक सुरेश यादव 1008 का अबकी बार गायब रहना ,अवाम को अखरा भी और काना फूसी में चर्चा में रहा
सेव वक़्फ़ इंडिया के हाजी शहाब खालिद एडवोकेट,रिज़वान मुस्तफ़ा,सपा ज़िला अध्य्क्ष डॉ कुलदीप सिंह,हाजी अब्दुल्ला,शमीम फन्ने,हशमत अली गुड्डू,मेराज प्रधान,मरहूम हाजी कुतुबुद्दीन अंसारी के बेटे,सभासद मुजीबुद्दीन अंसारी,हाजी ओसामा अंसारी,आसिफ सभासद,तैयब बब्बू पहलवान सभासद,मुशीर आलम,मोहम्मद हसीब,पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, कमेटी के अध्यक्ष हाजी इरफ़ान अंसारी, हाजी मुक्तादिर अंसारी, मो.रईस अंसारी, महबूब अंसारी,अलावा बड़ी संख्या में खादिमुल हुज्जाज शामिल थे।