स्टेट बैंक के मैनेजर बृजेश कुमार की पत्नी चाँदनी और उनके पुत्र अयांश आर्या ने जीता इंडियाज़ टॉप मॉडल का ख़िताब”
बाराबंकी:देवा महादेवा की धरती पर सेवा भाव से कार्य करने वाले और उनका परिवार सितारा बन कर चमकता है इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक सट्टी बाजार बाराबंकी के शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार है जो एक प्रतिष्ठित पद पर तैनात होने के बाद भी अवाम की सेवा से ग़ाफ़िल नही रहते ,इसी सेवा भाव का असर और कुछ नया करने का जज़्बा अध्यापिका चांदनी मिसेज वर्ग और पुत्र अयांश आर्या ने मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीत कर ज़िले को एक सम्मान से नवाजा
आपको बता दे देश के प्रतिष्ठित अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस की तरफ़ से जयपुर के ज्वैल्स रिसॉर्ट एंड बैंक़्वेट में २९ जून से ०९ जुलाई तक आयोजित *“इण्डियास टॉप मॉडल सीजन -६”* प्रतियोगिता में भारतीय स्टेट बैंक सट्टी बाजार बृजेश कुमार की पत्नी चांदनी जो प्रयागराज के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है,
चाँदनी ने देश भर से शामिल प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए “मिसेज वर्ग” में जीत हासिल करते हुए इंडियास टॉप मॉडल का ख़िताब हासिल किया ।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विभिन्न चरणों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन करना था , सभी चरणों में चाँदनी ने उत्कृष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की ।
इसी प्रतियोगिता के “किड्स बॉयज़ मिस्टर सीनियर वर्ग”में भाग लेते हुए इनके पुत्र मास्टर अयांश आर्या ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ”मिस्टर यूनिवर्स” का ख़िताब अपने नाम दर्ज किया ।
जीत के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए चाँदनी ने अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर श्री आकाश मित्तल व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद अर्पित किया । साथ ही चाँदनी ने उनके यहाँ तक पहुँचने में सहयोग किए सभी परिवारजन व साथियों को भी धन्यवाद अर्पित किया और अपनी जीत उन सभी नौकरी पेशा महिलाओं को समर्पित की जो नौकरी के कारण प्रतिभावान होते हुए भी ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हो पाती ।