तहलका टुडे टीम
बाराबंकी-उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल पर चल रही रेलवे की योजनाओं, विभिन्न विकास एवम निर्माण कार्यों सहित यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण एवम नवीनीकरण की दिशा में चल रहे प्रयासों का जायज़ा लेने के लिए शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ मंडल के लखनऊ-बाराबंकी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया ।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों पर पहुंचकर वहां पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, पेयजल ,स्वच्छता ,कार्यालयों की कार्यप्रणाली को सूक्ष्मता से परखते हुए इन कार्यों की समीक्षा की एवम इस सम्बंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी दिए।
उन्होंने यात्रियों की सुगम, सुरक्षित एवम संरक्षित यात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए गाड़ियों की परिचालन कार्यप्रणाली को अत्यंत गंभीरतापूर्वक निष्ठा एवं समयबद्धता के साथ निर्धारित नियमों के आधार पर संपन्न करने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक ने बाराबंकी स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन के गुड्स शेड एवं स्टेशन यार्ड का गहनता से निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खान पान के स्टॉल,स्वच्छता तथा विकास कार्यों एवं भावी योजनाओ को गहनता से परखा तथा कार्यालयों की कार्य प्रणाली से भी अवगत हुए। उन्होंने समस्त परियोजनाओं को निर्धारित समय में उचित मानकों के आधार पर संपन्न करने की बात कही।
लखनऊ-बाराबंकी रेलखंड पर बाराबंकी एवं सफेदाबाद के मध्य पड़ने वाले रेट नदी पर बने रेलवे पुल के सुरक्षा मानको का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया, सफेदाबाद स्टेशन पर पहुंचकर सूक्ष्मता से स्टेशन एवम परिसर का निरीक्षण किया एवम मंडल के इस महत्वपूर्ण रेलखंड पर स्थित इस स्टेशन की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवम विकास की दिशा में प्रभावी तरीके से कार्य करने हेतु अपने निर्देश पारित किए।
मल्हौर स्टेशन पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन का गहन निरीक्षण किया एवं पटरियों के रख रखाव के कार्य का सूक्षमता से निरीक्षण किया तथा कार्यालयों की कार्यप्रणाली से अवगत हुए साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवम नित्यप्रति आवागमन करने वाली गाड़ियों की जानकारी प्राप्त की तथा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवम स्वच्छता तथा सौंदर्यीकरण की बात कही।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने प्रमुखता से यात्री सुविधाओं,सुरक्षित एवम संरक्षित रेल परिचालन,स्वच्छता तथा स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, उचित समय पालन जैसे अनेक विषयो को केंद्रबिंदु बनाकर निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने अनियमित यात्रियों तथा कोविड 19 से सुरक्षा के संबंध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य करने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया साथ ही समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते हुए सभी से अपेक्षा की, कि सभी कर्मचारी कोविड 19 संबंधी समस्त निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए ही अपनी रेल सेवा करें तथा अपनी सेवा के दौरान यात्रियों एवम आमजन को संवाद द्वारा इस विषय में सचेत एवम जागरूक करने का कार्य भी करें।
इस निरीक्षण में मंडल के समस्त विभागाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।