
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी की सरज़मींन के लाल हमेशा नाम रौशन करते रहे है,इसी कड़ी में फतेहपुर तहसील के रहने वाले मोइनुल हसन को उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा उन्हें रजिस्ट्रार कम प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी पद पर प्रोन्नत किया गया है, इस पद को सुशोभित करने वाले इलाहाबाद उच्च नयायालय के दूसरे अधिकारी है,
श्री मोइनुल हसन का ताल्लूक उस घराने से है जहाँ सभी लोग लीगल फील्ड से जुड़े है,वालिद कमरुल हसन और पुत्र हयान हसन उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है,वही उनके भाई बदरुल हसन सरकारी वकील है।
संयोग वश आज ही उनके द्वारा लिखी किताब हैंड बुक ऑफ सेक्रेटरीज़ का अनवारण भी न्यायाधीश राजन राय द्वारा एक भव्य समारोह में किया गया,
श्री मोइनुल हसन की प्रोन्नति पर बाराबंकी दीवानी न्यायालय में भी खुशी की लहर दौड़ गयी,पेशकार पुनीत यादव,मोहम्मद ताहा, कोर्ट मैनेजर सैयद रेहान के अलावा वकीलो में नरेंद्र वर्मा,नरेश सिंह,जगत बहादुर सिंह,रणधीर सिंह सुमन,चौधरी मेराज,पंकज निगम,हुमायु नईम खान,यादवेंद्र प्रताप सिंह,रेहान मुस्तफ़ा,अरविंद यादव, ने इस कामयाबी का स्वागत किया है।