तहलका टुडे टीम/सरवर अली रिज़वी
बाराबंकी-कोतवाली के सामने परचून से लदा बाबा ट्रांसपोर्ट का ट्रक कर्बला के सामने डिवाइडर में जा घुसा ज़ख्मी ड्राईवर बाल बाल बचा
आज सुबह 4:00 बजे के आसपास लखनऊ से परचून का सामान लेकर बलरामपुर जा रहा ट्रक एक बड़े ट्रक के सामने से आजाने से अनियंत्रित होकर डिवाईडर मे जा घुसा ट्रक का अगला हिस्सा टूट कर बिखर गया। दूसरे ट्रक का पता नही चला है।
ड्राइवर का पाँव फँस गया बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह सुरक्षित निकाला गया,ट्रक बाबा ट्रांसपोर्ट बाराबंकी का बताया जाता है।