
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली -कोरोना महामारी के सेकंड वेव के चलते अबकी बार फिर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने आवास पर ही ईद की नमाज़ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर अदा की ।
इस मौके पर देश की समृद्धि, अमन-एकता, सेहत-सलामती की दुआ मांगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा रब्बे करीम के करम से “पैनिक नहीं प्रिकॉशन”- संयम, अनुशासन के संकल्प से ही हम सभी मिल कर कोरोना महामारी को परास्त कर सकते हैं।
“प्रिकाशन, प्रिवेंशन, प्रेयर” ही पैंडेमिक से मुक्ति दिलाएगी, सरकार-समाज सभी मिल कर ,लोगों की सेहत-सलामती के लिए काम कर रहे हैं!
और हमे अल्लाह पर पूरा भरोसा और यकीन है वो इस वबा से देश वासियो को जल्द से जल्द निजात दिलाएगा, और बीमार लोगो को शिफ़ा भी देंगा
#EidUlFitr #Unite2FightCorona