
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली-संसद की कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी अब खत्म कर दी है और नई रेट लिस्ट (Parliament Canteen New Rate List) जारी कर दी गई है। संसद भवन की कैंटीन में नई रेट लिस्ट के मुताबिक सबसे सस्ती रोटी होगी जिसकी कीमत 3 रुपये होगी। वहीं, सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा जिसकी कीमत 700 रुपए रखी गई हैं। इसके अलावा वेज बफे की कीमत 500 रुपए रखी गई है।
पुरानी रेट लिस्ट की बात करें तो पहले एक रोटी की कीमत 2 रुपए और हैदराबादी चिकन बिरयानी की कीमत 65 रुपए थी। इसके अलावा पहले के रेट के मुताबिक 6 रुपए में आलू बोंडा, 10 रुपए में डोसा और 10 रुपए में कढ़ी-पकौड़ा मिलता था। नई रेट लिस्ट के मुताबिक चिकन बिरयानी, चिकन कटलेट, चिकन फ्राई और वेज थाली का रेट 100 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, चिकन करी के लिए 75 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा मटन बिरयानी और मटन कटलेट के लिए 150 रुपए और मटन करी के लिए 125 रुपए का भुगतान करना होगा। यहां आलू बोंडा, ब्रेड पकौड़ा, दही और समोसे का रेट दस-दस रुपए रखा गया है।
सालाना बचेंगे 8 करोड़ रुपए
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन की सब्सिडी खत्म होने पर कहा था कि सब्सिडी खत्म होने पर कैंटीन का खाना महंगा हो जाएगा लेकिन इससे करोड़ो रुपए बचेंगे। हालांकि दाम बढ़ने के बावजूद भी संसद की कैंटीन के खाने के दाम बाजार भाव से कम ही हैं। नई रेट लिस्ट के मुताबिक़ सचिवालय में सालाना 8 करोड़ रुपए की बचत होगी। संसद भवन की कैंटीन के भोजन के मद का सालाना बिल करीब 20 करोड़ रुपए आता है। यह कैंटीन मुख्य रूप से 3 रसोई के जरिए संचालित होती है, जिसमें से एक मुख्य संसद भवन और दूसरी लाइब्रेरी में है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि अब उत्तर रेलवे जो कि पिछले 52 वर्षों से संसद का भोजन उपलब्ध करा रहा था, उसके बजाए भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) संसद की कैंटीन का संचालन करेगा।