
तहलका टुडे टीम/एम आर आज़ाद
बाराबंकी-इण्डियन ऑयल कारर्पोरेशन लिमिटेड के पम्प चौधरी फिलिंग सेंटर, मदारपुर पर ग्राहक दिवस का आयोजन का मौका था, इण्डियन ऑयल कारर्पोरेशन के स्टेट ऑफिस के आधिकारी लक्ष्मी नरायण और सोया पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई ने केक काटकर ग्राहकों में तकसीम किया गया
इस अवसर पर फरीद महफूज किदवाई ने कहा चौधरी फिलिंग सेन्टर, मदारपुर का उद्धघाटन 2008 में हुआ था उस समय से लेकर आज तक मेरा खेती तथा फैक्टरी का समस्त तेल यही से जाता है।तथा इस पम्प पर मुझे आज तक कोई शिकयत का मौका नही मिला। इण्डियन ऑयल द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशें को इस पम्प पर सदैव पालन होता रहा,तथा ग्राहको की सुविधा के लिए सभी साधन उपलब्ध रहे है। कई कांग्रेसियों और सपाइयों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान और उसके अन्तर्गत बने शौचालय का निर्माण और उचित प्रबंध भी है की किया तारीफ
लक्ष्मी नरायण द्वारा पम्प पर पौधारोपण किया गया,आज पम्प पर तेल लेने वाले प्रत्येक ग्राहक को कैलेण्डर दिया गया तथा मिठाई खिलायी गई।
अतः में बड़े ग्राहको को फरीद महफूज किदवाई,शिव चंन्द्र वर्मा,ब्लाक प्रमुख यासिर किदवाई,अलीम किदवाई भयारा,फवाद किदवाई,महबूब उर रहमान किदवाई,कलीम किदवाई,लाल बहादुर यादव,भोला वर्मा तथा क्षेत्र की राईस मिल के स्वामी आदि को लक्ष्मी नरायण द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात् जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दिक्षित, वरिष्ठ पत्रकार हशमत उल्लह, परवेज़ अहमद एवं रविन्द्र अग्रवाल को भी शाल ओढा़कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तनुज पुनिया, इकबाल अशरफ,फरहतउल्लाह,दिलीप गुप्ता तथा बॉसा के पूर्व प्रधान बिलाल मंजूर किदवाई,आलम शाह प्रधान तथा बड़े गॉव मसौली, बॉसा, भायारा के बहूत से
किसान उपस्थित थे।
अन्त मे आये हुए सभी ग्राहको का चौधरी फिलिंग सेन्टर के संचालक अदिल चौधरी ने पिता मशहूर वकील चौधरी मेराजुद्दीन की सरपरस्ती में सभी का शुक्रिया अदा किया ।