नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस के दिन जब प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करेंगे तो आप किन मुद्दों को उनके भाषण का हिस्सा होते देखना चाहेंगे? आप अपनी राय सीधे पीएम तक पहुंचा सकते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं।
बीते कुछ सालों की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए देश के नागरिकों से सीधे सुझाव मांगे हैं। इस दौरान लोग न्यू इंडिया को लेकर अपना विजन भी साझा कर सकते हैं।
इनमें से कुछ सुझावों को पीएम मोदी अपने 15 अगस्त के भाषण में शामिल करेंगे। ये सुझाव नरेंद्र मोदी ऐप पर तो दिए ही जा सकते हैं। इसके साथ ही माईगवर्नमेंट.इन पर एक खास पेज भी बनाया गया है, जहां कमेंट बॉक्स में आसानी से सुझाव दिए जा सकते हैं।
