
शादाब हुसैन
बहराइच ।जिले के थाना पयागपुर के सुकईपुरवा चौराहा अंतर्गत लालपुर ग्राम सभा के पास बिहार के सिवान से पंजाब स्थित अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी HR 37D 4630 अपनी बाईं ओर सड़क के किनारे खड़ी UP 42 BT 6190 ट्रक से आज सुबह टकरा गई। जिसमें सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आई इनमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई तथा शेष 3 सीएचसी पयागपुर में उपचार के दौरान मृत हो गए शेष घायलों को सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच इलाज हेतु रवाना किया गया है। सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी पयागपुर थानाध्यक्ष सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है तथा जिला अस्पताल में क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रभारी निरीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस बल की देखरेख में इलाज जारी है।मृतकों के नाम जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ
निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार ,पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया,गोंडा,संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार,बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार
घायलों में मंजीत राम पुत्र छत्तर राम निवासी हरपुर पचरुखिया जिला सिवान बिहार,अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सिवान बिहार,रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी हरपुर पचरुखिया जिला सिवान बिहार ,विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर थाना जीबी नगर लालगंज सिवान बिहार,छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार ,दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान ,रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया
सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह,रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान ,अंजल पुत्र धनी गिरी निवासी मेघवार जिला सिवान बिहार,विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात जनपद सिवान बिहार