रिज़वान मुस्तफ़ा
बाराबंकी- सपा की बंजर होती सियासी सरज़मी को फिर हरा भरा करने के लिए खून देकर सींचने लगे है कार्यकर्ता,
आज इसी क्रम में वैश्विक महामारी ( कोविड-19 ) कोरोना वायरस की आड़ में जनपद में रक्त की कमी ना होने एवं समाज में जागरूकता पैदा करने का पैगाम देकर पूर्व मंत्री एवं सदस्य विधान परिषद, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, लखनऊ खण्ड से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राम सिंह राणा के जन्मदिन को ज़िला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करके जिला मीडिया प्रभारी, सपा, बाराबंकी आशीष सिंह आर्यन ने इस मिशन की शुरआत करके अंजाम दिया।
इस अवसर पर सपा ज़िलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद ने राणा जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी नौजवान साथी आर्यन द्वारा पार्टी प्रत्याशी राम सिंह राणा जी के जन्मदिन को रक्तदान करके एक नया तोहफा देना सपा के युवा नेताओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगा !
ज़ुल्म और खून चूसने वाले माहौल में सभी समाजवादी इस महामारी में आगे आकर लोगों की सहायता करें और रक्तदान करके जन्मदिन मनाने की एक परंपरा डाले जो इंसानियत के काम आ सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम मगन रावत, ब्लड बैंक प्रभारी एस. के. शुक्ला, निवर्तमान प्रदेश सचिव – यूथ ब्रिगेड सपा दानिश सिद्दीक़ी, प्रीतम वर्मा, करुणेश द्विवेदी केडी, मनोज वर्मा मन्नू, राजन शुक्ला, सन्दीप सिंह, यशवंत यादव रामू, मौजीराम, एडवोकेट सुहैल अहमद राईन, राम समुज यादव, एडवोकेट शिवम शुक्ला, राजाराम रावत, दीपक वर्मा, पंकज कुमार वर्मा, शैलेश कुमार, अल्तमश उस्मानी आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने राणा जी को फ़ोन पर जन्मदिन की बधाई दी !