तहलका टुडे टीम
बाराबंकी -डॉ पी एल पुनिया की सरपरस्ती में विगत 56 दिनों से सफेदाबाद के केवाड़ी मोड़ पर कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित सांझी रसोई में आज खुद राज्यसभा सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया ने पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को खाना, पानी, बिस्कुट प्रदान किया ।
कड़ाके की धूप में पिछले 56 दिनों से प्रवासी मजदूरों को भोजन प्रदान करने वाले कांग्रेस परिवार के सदस्यों का मनोबल बढाया।
उक्त अवसर पर सांसद पुनिया ने कहा कि जब तक देश के गैर प्रान्तों से एक भी प्रवासी मजदूर इधर गुजरेगा कांग्रेसजनों उन्हें भूखा प्यासा नही जाने देंगे, सांझी रसोई जब तक कांग्रेस परिवार जरूरत समझेगा चलती रहेगी क्योंकि आज वक्त की जरूरत हैं हजारों किलोमीटर से आ रहे भूखे को खाना तथा प्यासे को पानी देना हैं।
सांझी रसोई के 56वें दिन भोजन वितरित करने वालों में मुख्य रूप अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव तनुज पुनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, गौरी यादव, शुऐब शिब्बू, श्रीकान्त मिश्रा, पवन यादव, गुड्डू गौतम, सतीश शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थें।